Madhya Pradesh

सतनाः दो बाइकों की भिड़ंत के बाद सड़क पर गिरे प्रधान आरक्षक को कार ने कुचला, तीन घायल

सतना में हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की तस्वीर

सतना, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत नए बने फ्लाई ओवर पर गुरुवार की रात हुए सड़क हादसे में पुलिस के प्रधान आरक्षक समेत तीन लोग घायल हो गए। यहां दो बाइकों की टक्कर के बाद सड़क पर गिरे प्रधान आरक्षक को तेज रफ्तार बोलेरो कार ने कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा हादसा रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ। प्रधान आरक्षक संतोष कुशवाहा सुपर 30 में तैनात हैं। वह रात में बाइक से ड्यूटी के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक गरबा खेलकर आ रहे सामने से आ रहे दो युवकों की बाइक से टकरा गई। टक्कर के बाद प्रधान आरक्षक कुशवाहा सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें कुचल दिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। वहीं बाइक सवार युवक सिद्धार्थ सिंह (19) और उसका एक साथी भी घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जानकारी मिलने पर सीएसपी महेंद्र सिंह, कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी तथा कोतवाली थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी भी अस्पताल पहुंच गए। प्रधान आरक्षक की गंभीर हालत के मद्देनजर डॉक्टरों ने देर रात उन्हें रीवा रेफर कर दिया। वहीं सूचना के बाद घायल युवकों के परिजन भी अस्पताल आए और दोनों घायलों को भी रीवा ले गए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top