आगरमालवा, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्री के अवसर पर आज महानवमी के मौके पर आगरमालवा
जिले के नलखेड़ा स्थित तांत्रिक स्थली विश्वप्रसिद्ध पीताम्बरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी
मंदिर पर देश भर के विभिन्न प्रान्तों से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु भक्तजन पहुंचकर
दर्शन लाभ लेकर हवन पूजन व अनुष्ठान कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यहां पिछले नौ दिनों से भंडारा भी
चल रहा है, जिसमें प्रसादी के रूप में भोजन तथा व्रतधारी भक्तों के लिये फलाहारी का
भी वितरण किया जा रहा है। वहीं जिला मुख्यालय स्थित तुलजा भवानी मंदिर, बीजानगरी की
हरसिंद्धि माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों पर भी श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं।
इसके साथ ही जिले में अनेक स्थानों पर चुनरी यात्राओं तथा कन्या भोजन के आयोजन भी हो
रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा