देहरादून, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने महानवमी पर शहर के राजकीय शिशु और बालिका निकेतन में विधिवत रूप से कन्या पूजन किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि आज के पावन दिन यह मेरा सौभाग्य है कि साक्षात मां दूर्गा का रूप इन बच्चियों की मुझे सेवा करने का अवसर मिला है।
मंत्री रेखा आर्या ने यहां बच्चियों के चरण पखारे और उन्हें पवित्र चुनरी भेंट कर उनकी स्तुति की। कन्या पूजन के बाद मंत्री ने सदन में रह रहे बच्चों से उनका हाल-चाल जाना और उनके लिए बनाई गई व्यवस्थाओं को जांचा। मंत्री यहां बच्चों के साथ काफी समय व्यतीत किया और बच्चों को दुलारते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हमारा निरंतर यह प्रयास है कि हम प्रदेश के हर बच्चे के लिए एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करें और उनकी सभी आकांक्षाओं की पूर्ति करें।
—————————–
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार