पूर्वी चंपारण, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र में गुरुवार को नेपाल के वीरगंज गहवा माई मंदिर में फूला पाती की रस्म मनायी गयी। इस दौरान नेपाल सरकार के राजस्व कार्यालय से मां दुर्गा की डोली निकाली गई।जहां डोली यात्रा निकलने के पूर्व नेपाली सेना, नेपाल पुलिस और नेपाल सशस्त्र पुलिस के जवानों के द्वारा राजकीय सम्मान के साथ मां दुर्गा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इसके बाद सेना के बैंड के धुन बजायी गयी।फिर पूरे साज सज्जा के साथ मां दुर्गा की डोली को मंदिर तक ले जाया गया। डोली यात्रा का नेतृत्व वीरगंज के मेयर राजेशमान सिंह ने किया।मौके पर नेपाल के पर्सा जिला के जिलाधिकारी दिनेश सागर भुसाल, पर्सा एसपी कुमोध ढुंगेल के साथ-साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। गहवा माई मंदिर परिसर में डोली पहुंचने के बाद विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी। इसके बाद, पंचबली दी गयी। फूला पाती को लेकर वीरगंज में मेले का माहौल रहा।
इस अवसर रक्सौल सहित पूर्वी व पश्चिम चंपारण समेत बिहार के कई अन्य जिले के लोग फूला पाती का मेला देखने पहुंचे थे। मेले के दौरान श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नेपाल पुलिस, नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के जवान व स्वयं सेवक मेले में विधि व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे।
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार