Uttar Pradesh

विपक्ष व उसके गठबंधन को नकार रही जनता : सुरेश खन्ना

जनता को संबोधित करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

कानपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लोकसभा चुनाव में विपक्ष और उसके गठबंधन को कुछ सफलता मिल गई तो वह लोग इतराने लगे, लेकिन जनता को बहुत दिनों तक गुमराह नहीं किया जा सकता। हरियाणा की जनता इनकी नीतियों को जान गई और भाजपा को पिछली बार से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करा दी। इस जीत से साफ जाहिर होता है कि विपक्ष व उनके गठबंधन को जनता नकार रही है और हमें विश्वास है कि सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में भी कमल खिलेगा। यह बातें गुरुवार को कानपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कही।

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री और सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव के प्रभारी सुरेश खन्ना गुरुवार को कानपुर पहुंचे। उन्होंने सीसामऊ क्षेत्र के रायपुरवा, चुन्नीगंज और कौशलपुरी में लगाए गये भाजपा सदस्यता कैंपों का जायजा लिया और कहा कि क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को सीधे पार्टी से जोड़ा जाये। वहीं बस्तियों में संपर्क संवाद कर लोगों से अपील किया कि अबकी बार सीसामऊ का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है और भाजपा की भारी जीत होनी चाहिये। दर्शनपुरवा में पहुंचकर मंत्री सुरेश खन्ना ने उन परिवारों से मुलाकात की जिन पर सपा सरकार के दौरान फर्जी मुकदमें में जेल भेजा गया था। मंत्री ने कहा कि 32 लोगों को तत्कालीन विधायक इरफान सोलंकी के दबाव में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पार्टी पदाधिकारियों से जैसे ही जानकारी मिली तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि निर्दोषों को न्याय जरुर मिलेगा। शासन ने अपने स्तर पर मामले की जांच कराई तो स्पष्ट हो गया कि सभी लोग निर्दोष हैं और शासन ने सभी का मुकदमा वापस लेने का निर्देश बुधवार को जारी कर दिया। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में कोई भी निर्दोष जेल नहीं जाएगा और दोषी बच नहीं पाएगा। वहीं पीड़ित परिवारों ने खुशी जाहिर कर वित्त मंत्री का स्वागत किये। इस दौरान एमएलसी मानवेंद्र सिंह, सलिल विश्नोई, अरुण पाठक, विधायक सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, अनूप पचौरी, जमन्मेजय सिंह, आनंद मिश्रा, अवधेश सोनकर आदि मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top