सोनीपत, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत के थाना सैक्टर-27 की पुलिस ने युवक की हत्या के मामले
में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी लाठी-डंडों से युवक को पीट-पीटकर
मारने की घटना में संलिप्त थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक, सतबीर, और सुमित
शामिल हैं, जो सोनीपत के विभिन्न इलाकों के निवासी हैं।
घटना की शिकायत मृतक आशु उर्फ मोहित के भाई नीरज ने 9 अक्टूबर
को की थी। नीरज के अनुसार तीन अक्टूबर की रात को आशु घर से निकलकर सैक्टर-12 की ओर चला
गया, जहां कुछ व्यक्तियों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। यह घटना सैक्टर-12 के
चौकीदार द्वारा शोर मचाने पर सामने आई, जिसमें एक महिला और अन्य लोग शामिल थे। घायल
आशु को पहले सोनीपत के सरकारी अस्पताल और फिर खानपुर कलां पीजीआई रेफर किया गया, लेकिन इलाज के बाद आठ अक्टूबर को घर
लाने पर उसकी मृत्यु हो गई। इस हत्या के मामले में थाना सैक्टर-27 पुलिस ने मामला दर्ज
किया था और आरोपियों की तलाश शुरू की। गुरुवार को उप-निरीक्षक हरी प्रकाश की अगुवाई
में पुलिस टीम ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में इस्तेमाल
लाठी-डंडे भी बरामद किए गए। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें
एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना