– ऊर्जा मंत्री ने वार्ड-1 की विभिन्न बस्तियों में किया विकास कार्यों का भूमि पूजन
ग्वालियर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि बरसात के बाद उपनगर ग्वालियर में सडकें एवं नाली बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में सीवर समस्या है, वहां नई सीवर लाइन डालने की प्रक्रिया भी जारी है। उपनगर ग्वालियर के सर्वांगीण विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर गुरुवार को उपनगर ग्वालियर के अंतर्गत वार्ड-1 की विभिन्न बस्तियों में विकास कार्यों का भूमि पूजन कार्यक्रमों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सुभाष नगर जैन वाली गली में 12 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनाई जा रही सीसी रोड का भूमि पूजन क्षेत्रीय महिलाओं से कराया। इसी क्रम में उन्होंने बरा गांव की विभन्न गलियों में 51 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रहीं नालियों का भूमि पूजन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वार्ड 1 में सीवर समस्या का स्थाई निदान हो इसके लिए नई सीवर लाइन डालने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही कटी घाटी पर लगने वाले जाम की समस्या के स्थाई समाधान का काम भी किया जा रहा है।
मंत्री तोमर ने क्षेत्र का भ्रमण कर साफ सफाई, विद्युत, सीवर, पेयजल से संबंधित समस्याओं को देखा तथा संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ बनाये रखने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इस अवसर पर प्रयाग तोमर, जगत सिंह कौरव, आसिफ अली, राजकुमार सिंह, प्रीतम सिंह, जितेंद्र राजपूत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर