– एसडीएम राठौर के नेतृत्व में दल ने क्षेत्र की 10 इंडस्ट्रियल इकाइयों का किया निरीक्षण
इंदौर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा नशे में दुरुपयोग की संभावना वाली औषधियों एवं सिंथेटिक ड्रग्स की रोकथाम के लिए इंडस्ट्रियल इकाइयों के निरीक्षण दल गठित किये गए हैं। कलेक्टर के निर्देशों के परिपालन में गुरुवार को राऊ रंगवासा औद्योगिक क्षेत्र में एसडीएम विनोद राठौर के नेतृत्व में एसीपी राऊ रूबीना मिजवानी, तहसीलदार राऊ नारायण नांदेड़ा, औषधि निरीक्षक अनुमेहा विवेक कौशल, अलकेश यादव व प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मनोज शुक्ला के संयुक्त निरीक्षण दल द्वारा 10 इंडस्ट्रियल संस्थानों का निरीक्षण किया गया।
एसडीएम राठौर ने बताया कि आज दल द्वारा राऊ स्थित इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में सामकेम, ब्रिटिश रेमेडीज, तोतला हर्बल रेमेडीज, विनप्रो हर्बल आर्गेनाइजेशन, सिंडीकेट हर्बल, मेसर्स हर्ष हेल्थकेयर, मेसर्स राजशाही फूड प्रोडक्ट, मेसर्स मिशीरा पॉलिकेम, मेसर्स ग्लिस्टर फार्मा, मेसर्स इकोसेव सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित इंडस्ट्री के प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
(Udaipur Kiran) तोमर