CRIME

ऑनलाइन गेमिंग ऐप से करोड़ों की धोखाधड़ी

jodhpur

ऑपरेशन फायरवॉल: बड़े स्कैम का खुलासा, यूपी व बिहार के पांच युवक गिरफ्तार, स्मार्टफोन-लैपटॉप समेत करोड़ों के हिसाब की डायरी मिली

जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मकान किराए पर लेकर ऑनलाइन गेमिंग के जरिए फ्रॉड कर रहे पांच बदमाशों को फलोदी पुलिस ने ऑपरेशन फायरवॉल के तहत गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान दो आरोपित दीवार फांदकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 25 स्मार्टफोन, पांच लैपटॉप, 33 मोबाइल सिम कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किया है। साथ ही करोड़ों रुपये के लेन-देन से संबंधित डायरी भी बरामद की गई है।

एसपी पूजा अवाना ने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली थी कि फलोदी के मलार रोड स्थित एक बंद मकान में कुछ युवक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए धोखाधड़ी कर रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रमसिंह भाटी, सीओ आयुष वशिष्ठ और थानाधिकारी रामेश्वर दयाल के निर्देशन में उप निरीक्षक खेताराम, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, जिला स्पेशल टीम और डीएसटी टीम ने छापा मारा। छापेमारी के दौरान मकान के ग्राउंड फ्लोर पर पांच युवक लैपटॉप और मोबाइल से ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से धोखाधड़ी करते हुए मिले। मकान की दूसरी मंजिल से दो आरोपित भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 25 महंगे मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 7 आधार कार्ड, 24 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, 29 बैंक खातों की डायरियां, 1 इंटरनेट मॉडेम, 1 डायरी, 6 नोटबुक, 1 बाइक और 33 मोबाइल सिम कार्ड जब्त किए। इन डायरियों और नोटबुक में 60 से अधिक बैंक खातों का विवरण मिला, जिसमें करोड़ों रुपये के लेन-देन का रिकॉर्ड है।

गिरफ्तार आरोपिताें ने पूछताछ में बताया कि वे ऑनलाइन गेमिंग ऐप लोटस के जरिए गेम खेलने वालों की जीत और हार को खुद निर्धारित करते थे। कम राशि लगाने वाले गेमर्स को जिताया जाता था, जबकि अधिक राशि लगाने वालों को जानबूझकर हाराया जाता था, जिससे बड़ी रकम वसूल की जाती थी।

धोखाधड़ी के लिए ग्रामीणों के बैंक खातों को किराए पर लिया जाता था। खाता यूज करने लिए लोगों को लालच दिया जा रहा था। धोखाधड़ी की राशि का ग्रामीणों के बैंक खातों से लेनदेन होता था। हर सप्ताह हिसाब करके ये खातों से रुपये निकालते थे। इसके लिए आपस में कोड वर्ड में बात करते थे। उन्होंने इस मकान को भी 40 हजार रुपये मासिक किराए पर लिया था, जिसमें ऐशो-आराम की सभी सुविधाएं मौजूद थीं। इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए फाइबर कनेक्शन का उपयोग किया जा रहा था।

पुलिस ने चकरां गुंसाई, थाना मही, जिला देवरिया, उतरप्रदेश निवासी हरिशंकर यादव पुत्र ज्ञानचंद यादव, पाली थाना सहजनवा जिला गोरखपुर, उतरप्रदेश निवासी बलि प्रजापति पुत्र रामशकल कुम्हार, पलिया बाबू पोस्ट गड़ौना जिला देवरिया, उतरप्रदेश निवासी दीपेन्द्र श्री वास्तव पुत्र धनंजय श्रीवास्तव, मिहिरगंज थाना उच्चकागांव जिला गोपालगंज बिहार निवासी रोबिनराज पुत्र राजेश सिंह और मोती छापर मेरवा थाना मेरवा पोस्ट मेरवा जिला सिवान, बिहार निवासी विशाल कुमार पटेल पुत्र अशोक पटेल को गिरफ्तार किया है। वही विष्णुनगर सियागों की ढाणी थाना लूणी निवासी सुरेन्द्र कुमार विश्नोई उर्फ सूर्या पुत्र गोरधनराम विश्नोइ और भोमाराम उर्फ दिवाकर भागने में सफल हो गए।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top