नाहन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शहर के प्रमुख आकर्षण माने जाने वाले दशहरे पर्व को लेकर नाहन नगर परिषद के द्वारा तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।दशहरे पर्व का मुख्य आकर्षण माने जाने वाले लंका दहन को लेकर बनाए जाने वाले तीनों पुतले तैयार हो चुके हैं।इ स बार उत्तरांचल के रुड़की से आए इरफान व उसके साथियों के द्वारा। रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले बनाए गए हैं। वहीं आतिशबाजी का सारा दारोमदार स्थानीय आतिशबाजों को दिया गया है।
नाहन शहर वह आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को चौगान मैदान के रावण व लंका दहन का हर साल बेसब्री से इंतजार रहता है।
चौगान मैदान में अन्य किसी भी बड़े कार्यक्रम में इतनी भीड़ नहीं जुटी जितनी दशहरे के दिन होती है। हर वर्ष रावण दहन को लेकर करीब 10000 से भी अधिक की भीड़ चौहान मैदान में जुटती है। इस पूरे कार्यक्रम का दारोमदार नाहन नगर परिषद के ऊपर होता है। नाहन नगर परिषद के द्वारा इस बार रावण दहन और आतिशबाजी आदि को लेकर करीब 3:30 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। जिसमें रावण मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले तथा आतिशबाजी आदि शामिल होती है। आतिशबाजी किए जाने की परंपरा चौगान मैदान में रियासत काल से चली आ रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर