HimachalPradesh

पांवटा साहिब व धौलाकुआँ में धान खरीद हुई आरंभ

नाहन, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब के कृषि उपज मंडी में आज से धान की खरीदारी शुरू हो गई है जिसके लिए कृषि उपज मंडी द्वारा पुख्ता प्रबंध भी किया गया है। दरअसल बीते रोज अध्यक्ष, कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर सीता राम शर्मा की अध्यक्षता व सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर की उपस्थिति में आगामी धान खरीद के सन्दर्भ में बैठक संपन हुई।

अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर ने अवगत कराया कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धान खरीद केंद्र पांवटा साहिब व धौला-कुआँ में न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320/ क्विंटल की दर पर हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड आज से धान की खरीद प्रारंभ हो गई है ।

पांवटा साहिब केंद्र पर धान खरीद का लक्ष्य 70,000 क्विंटल व धौलाकुआँ खरीद केंद्र में 40,000 क्विंटल है। इस धान सीजन भी कृषि उपज मण्डी समिति सिरमौर द्वारा किसानो की सुविधा के लिए पानी, शौचालय , विश्राम कक्ष आदि मूलभूत आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करायी कराई गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top