Chhattisgarh

भिलाई स्टील प्लांट में ठेका मजदूर पर स्टॉपर गिरने से मौत, पुल‍िस जांच में जुटी

भिलाई स्टील प्लांट व मृत मजदूर

भ‍िलाई, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भिलाई स्टील प्लांट में हादसे में गुरुवार काे एक ठेका मजदूर की मौत हो गई। मजदूर के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है। मजदूर के शव को भिलाई सेक्टर-9 अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। भिलाई भट्टी पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

घटना स्टील मेल्टिंग शॉप तीन की बताई जा रही है। यहां ठेका मजदूर बसंत कुमार कुर्रे हादसे का शिकार हो गए। एसएमएस-3 में क्रेन नंबर 31 ने क्रेन नंबर 29 को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से सुरक्षा के लिए लगा स्टॉपर टूट गया। स्टॉपर टूटकर नीचे खड़े मजदूर बसंत के सिर के ऊपर गिर गया। सिर पर स्टॉपर गिरने से बसंत गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को प्लांट के मेन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि एसएमएस-3 में मजदूर के ऊपर स्टॉपर गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना बीएसपी के अधिकारियों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भिजवाकर घटनास्थल को सील कर दिया है। साथ ही आगे की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top