लखनऊ, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लखनऊ के थाना बिजनौर के अंतर्गत नटकूर में विदेशी मदिरा की दुकान से लगभग 8.50 लाख रुपये कीमत की गैर प्रांत की 1440 बोतल विदेशी मदिरा बरामद हुई। दुकान पर बेचने वाले विक्रेता, अनुज्ञापिनी तथा तस्कर के विरुद्ध लखनऊ आबकारी अधिकारी के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर नटकूर में आबकारी निरीक्षक लक्ष्मी शंकर वाजपेयी प्रभारी और विवेक सिंह दुकानों की सघन तलाशी कर रहे थे। इसी बीच नटकूर में दुकान के काउंटर के अंदर रखी शराब की विभिन्न ब्रांड की बोतलों को विभागीय ऐप से स्कैन तथा भौतिक़ सत्यापन करने पर बोतल, अद्धा और पौवा पर चस्पां कोड व ढक्कन नक़ली पाए गए।
राकेश सिंह ने बताया कि मौके पर राजधानी ब्रांड की कुल 1440 बोतल विदेशी मदिरा की 120 पेटियां मिलीं। जिसकी अनुमानित कीमत 8.5 लाख रुपये है, जो चंडीगढ़ में बिक्री हेतु अनुमन्य थी। इसके अतिरिक्त रोल बनाकर रखे गए 1005 नक़ली क्यूआर कोड तथा विभिन्न ब्रांड के कुल 6141 नक़ली ढक्कन भी मिले। इसके अतिरिक्त दो बोरों में अलग-अलग ब्रांडों की ख़ाली शीशियां भी प्राप्त हुईं।
हसनगंज के नजीरगंज क्षेत्र निवासी और दुकान पर बिक्री करते पकड़ा गया हिमांशु जायसवाल ने पूछताछ में बताया कि यह दुकान उसकी माँ प्रेमवती के नाम से आवंटित है। इसके बाद दुकान के विक्रेता, अनुज्ञापिनी तथा तस्कर को भारतीय न्याय संहिता व आबकारी की धाराओं में जेल भेज दिया गया। दुकान के समस्त स्टॉक को ज़ब्त करते हुए दुकान का अनुज्ञापन के निलंबन की कार्यवाही की गयी।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र