CRIME

राजस्थान से नेपाल ले जा रहे नाबालिग लड़की का किया रेस्क्यू

एएचटीयू टीम के साथ रेस्क्यू की गई लड़की

पूर्वी चंपारण,10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।राजस्थान से एक नाबालिग लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर नेपाल ले जाते एक नेपाली नागरिक को एसएसबी के एएचटीयू टीम ने पकड़ा है। इसकी जानकारी देते रक्सौल मानव तस्कर रोधी इकाई के प्रभारी इंस्पेक्टर सीआर बेनीवाल ने बताया कि पकड़ा गया नेपाली नागरिक राहुल को हरैया पुलिस को सुपुर्द किया गया है।

उन्होने बताया कि टीम को सूचना मिली कि एक लड़की को अगवा कर एक नेपाली नागरिक नेपाल लेकर जाने वाला है। सूचना के बाद टीम ने मैत्री पुल पर सघन तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान उक्त लड़की का रेस्क्यू किया गया। पूछताछ में नेपाली नागरिक ने बताया कि वह राजस्थान में एक कारखाने में काम कर रहा था।जहां से उसने इस लड़की को प्रेम जाल मे फंसाया।फिर किसी मंदिर में शादी रचाकर फिर नेपाल लेकर जा रहा था।

उसने बताया कि लड़की के माता-पिता मुजफ्फरपुर बिहार के रहने वाले हैं जो भिवाड़ी के उसी कारखाने मजदूरी करते है। वहीं से जान पहचान बनाकर पहले उसने लड़की से नजदीकी बनाया। वही नाबालिग के माता-पिता से सम्पर्क करने पर पता चला कि लड़की के अपहरण मामले में खुशखेडा पुलिस थाना, जिला भिवाड़ी राजस्थान में प्राथमिकी दर्ज है। जिससे सम्पर्क किया गया है। फिलहाल रेस्क्यू किये गये लड़की को प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर की आरती कुमारी की उपस्थिति में हरैया पुलिस स्टेशन सौपा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top