Assam

बिश्वनाथ चारिआली के मिलिजुली में लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना पूजा पंडाल

असमः बिश्वनाथ जिले दुर्गा पूजा के अवसर पर निर्मित पूजा पंडाल का दृश्य

-पूजा पंडाल में पूर्वोत्तर के विभिन्न जनगोष्ठियों की झलक

बिश्वनाथ (असम), 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । देश में शारदीय नवरात्र के उत्साह के बीच बिश्वनाथ चारिआलि शहर के आमबाड़ी में स्थित मिलिजुली सार्वजनिक श्रीश्री दुर्गोत्सव समिति का पूजा पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है। पूजा पंडाल में पूर्वोत्तर भारत की विभिन्न जनगोष्ठियों के जातीय स्वरूप को उकेरा गया है।

जिसमें मुख्य रूप से विश्व विख्यात एक सींग वाला गैंडा के साथ वैचित्र्यमय असम की झलक, अरूणाचल प्रदेश के न्यौकूम उत्सव, नगालैंड का पारंपरिक उत्सव हॉर्नबिल और असम का जातीय उत्सव बिहू, बागरूम्बा, आलि आई लृगांग, झूमूर आदि नृत्य को प्रदर्शित किया गया है।

बूंदाबांदी बारिश के बीच आज सुबह से ही सप्तमी तिथि के बाद इस पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं जिले के साहित्यकार, समाजिक कार्यकर्ता आदि ने इस पूजा पंडाल की आलोक सजा से अभिभूत होकर समिति की पदाधिकारियों की सराहना की है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top