Uttrakhand

पैराग्लाईडर को एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू

फोटो कैप्शन-11 एनटीएच 26-टिहरी में चल रहे पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण के दौरान पानी में गिरे प्रशिक्षु को रेस्क्यू करते हुए एसडीआरएफ के जवान प्रदीप डबराल

नई टिहरी, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन विभाग के तहत करवाये जा रहे पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण ले रहा एक पैराग्लाईडर कोटी झील में अनियंत्रित होकर गिर गया, जिसे एसडीआरएफ ने तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है। मामले को लेकर जिला पर्यटन विकास अधिकारी का कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान पानी में गिरने वाले पैराग्लाईडरों को एसडीआरएफ का निकालना भी प्रशिक्षण का एक पार्ट ही है।

पर्यटन विभाग के पैराग्लाईडिंग प्रशिक्षण के तहत गुरूवार को नैनीताल निवासी 26 वर्षीय ऋषि प्रशिक्षण के दौरान अनियंत्रित होकर टिहरी की कोटी झील में जा गिरा। प्रशिक्षण ले रहे पैराग्लाईडर प्रतापनगर से उड़कर टिहरी झील के ऊपर आते हुए अभ्यास करते हैं, जिसे लेकर एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि प्रशिक्षु पैराग्लाईडर के पानी में गिरते ही वहीं पर तैनात एसडीआरएफ की टीम के मुख्य आरक्षी राकेश रावत के नेतृत्व में बोट की मदद से पानी में उतरकर प्रशिक्षु को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला।

जिला पर्यटन व विकास अधिकारी सोबत सिंह राणा का कहना है पैराग्लाईडिंग के प्रशिक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यहां पर एसडीआरएफ तैनात हैं। प्रशिक्षण के दौरान पानी में गिरने वाले प्रशिक्षुओं को रेस्क्यू करना भी प्रशिक्षण का एक हिस्सा है।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप डबराल

Most Popular

To Top