बलिया, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के खेल अध्यापक पंकज सिंह ने महाराष्ट्र के नागपुर में एनसीसी ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी से प्रशिक्षण के बाद लेफ्टिनेंट का पद प्राप्त किया है। पंकज सिंह की इस सफलता से विद्यालय परिवार में हर्ष है।
सनबीम स्कूल में खेल प्रशिक्षक पंकज सिंह ने एनसीसी में लेफ्टिनेंट का पद 29 जुलाई से नौ अक्टूबर तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में 180 कोर्स पूरा कर और कड़ी ट्रेनिंग के बाद प्राप्त किया है। सनबीम स्कूल को यह दूसरी सफलता मिली है। इससे पहले विद्यालय के अध्यापक राजेंद्र सिंह ने भी एनसीसी की इस संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि जिले के विद्यार्थियों को एनसीसी 90 यूपी बटालियन और 93 यूपी बटालियन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। एनसीसी के कैडेटों को उच्चतम प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय ने अपने अध्यापकों को प्रशिक्षित करने हेतु अकादमी भेजा था। विद्यालय निदेशक डाॅ. कुंवर अरुण सिंह ने कहा कि पंकज सिंह की इस उपलब्धि ने त्योहार की खुशी को दाेगुना कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जिले का पहला निजी विद्यालय है, जिसने एनसीसी की वरीयता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि पंकज सिंह की यह उपलब्धि विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगी। वे अपने कर्तव्यपथ में परिश्रम को प्राथमिकता देंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ. अर्पिता सिंह ने कहा कि विद्यालय सदैव अपने विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करता है और उनके हित हेतु ही वह अपने अध्यापकों को आवश्यकतानुसार निरंतर प्रशिक्षत करता रहता है।
(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी