Haryana

हिसार : गरबा देवी दुर्गा की आराधना का प्रतीक : डॉ. वंदना बिश्नोई

कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्राएं।
कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्राएं।

नवरात्रि के उपलक्ष्य में ‘गरबा नाइट’ कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गर्ल्स हॉस्टल-3 में विद्यार्थियों के लिए नवरात्रि के उपलक्ष्य में ‘गरबा नाइट’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई रही।

डॉ. वंदना बिश्नोई ने गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि गरबा, देवी दुर्गा की आराधना का प्रतीक है। यह नृत्य मां दुर्गा की स्तुति में गाए जाने वाले लोकप्रिय गीतों पर किया जाता है। गरबा ऊर्जा से भरपूर होता है और इसलिए इसे शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम नई पीढ़ी को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक तथा धार्मिक परंपराओं से भी जोड़ते हैं।

चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने बताया कि नवरात्रि के दौरान लोग मिट्टी के मटके में दीप जलाते हैं, जिसे ‘गरबी’ कहा जाता है। इस मटके को देवी दुर्गा की शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है और चारों ओर लोग गरबा नृत्य करते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती वीना छोकर व डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. विनीता ने कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। अध्यक्षता गर्ल्स हॉस्टल कोऑर्डिनेटर डॉ. कल्पना और वार्डन ज्योति मेहता ने की। छात्राओं ने कार्यक्रम में गरबा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर संतोष, डॉ. ज्योति कटारिया, डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. सलीन, प्रो. अराधिता, प्रो. सोनिका और समस्त गर्ल्स हॉस्टल वार्डन व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top