Chhattisgarh

शिकायतों के बाद राजधानी में पदस्थ आबकारी उपायुक्त विकास कुमार गोस्वामी को हटाया गया

मंत्रालय भवन नवा रायपुर

रायपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लगातार मिल रही ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब के शिकायतों के बाद आबकारी विभाग ने राजधानी में पदस्थ आबकारी उपायुक्त विकास कुमार गोस्वामी को हटा दिया गया है। बुधवार देर रात जारी विभागीय आदेश में 34 अधिकारी के प्रभार को बदल किया गया है।

राजधानी में ओवर रेटिंग और मिलावटी शराब की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच आबकारी विभाग ने राजधानी में पदस्थ आबकारी उपायुक्त विकास कुमार गोस्वामी को हटा दिया है। उनकी जगह अब रामकृष्ण मिश्रा को रायपुर का मुख्य उपायुक्त आबकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आबकारी विभाग ने 34 उपायुक्त, सहायक आयुक्त आबकारी और जिला आबकारी अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है, जिसमें 16 उपायुक्त और सहायक आयुक्त आबकारी के अलावा 13 जिला आबकारी शामिल हैं। ज्ञात हो कि पिछले माह ही छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सुपरवाईजरों ने शिकायत की थी कि विकास कुमार गोस्वामी ने उन्हें हर माह दाे से तीन लाख रुपये की फंडिंग करने के लिए कहा था।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top