Haryana

पलवल :विश्वकर्मा कौशल विवि के 22 विद्यार्थियों को मिली 10 लाख की स्कॉलरशिप

22 students of Shri Vishwakarma Skill University get Rs 10 lakh scholarship

पलवल, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के 22 विद्यार्थियों को (केबीआई सफलता) स्कॉलरशिप मिली है। कनोर ब्रेमसे द्वारा दी इस स्कॉलरशिप में विद्यार्थियों पर कुल 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.राज नेहरू एवं कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा की उपस्थिति में कनोर ब्रेमसे की सीएसआर हेड रूपाली अग्रवाल ने विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप वितरित की।

कुलपति ने गुरूवार को विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इतनी प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप प्राप्त करना अपने आप में गौरव की बात है। उन्होंने विद्यार्थियों से खूब मेहनत करने और नवाचारी बनने का आह्वान किया। कुलपति ने कहा कि नवाचार के माध्यम से ही हम 2047 तक विकसित भारत बना सकते हैं। हर विद्यार्थी नया और सकारात्मक करे, ताकि उनके व्यक्तित्व का विकास हो और वह देश के विकास में भूमिका निभा सके। कुलसचिव प्रोफेसर ज्योति राणा ने कहा कि सभी विद्यार्थियों का आगे बढ़ने में यह स्कॉलरशिप बहुत महत्वपूर्ण है। उनके रास्ते में कोई वित्तीय बाधा नहीं आने दी जाएगी।

प्रोफेसर ज्योति राणा ने विद्यार्थियों को एंटरप्रेन्योरशिप अपनाने के लिए भी प्रेरित किया। कनोर ब्रेमसे की सीएसआर हेड रूपाली अग्रवाल ने कहा कि सीएसआर पर पैसा खर्च करना उतना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना महत्वपूर्ण उसका उद्देश्य है। हम अच्छे उद्देश्य के लिए पैसा खर्च कर रहे हैं। रूपाली अग्रवाल ने कहा कि केवल एक साल के लिए नहीं, बल्कि हम पूरे कोर्स के लिए विद्यार्थियों को यह छात्रवृति प्रदान करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों के सामने टेक्निकल गाइडेंस और मेंटरशिप की पेशकश भी रखी। प्रिया, गीतांजलि, विक्रमादित्य, उत्तम, अनुज शर्मा, आयुष शर्मा, पवन कोशिश, कुणाल, दीपांशी, अंजू खत्री, कृष्ण बेनीवाल, सौरव, शिवम, रोहित, रिया, प्रिया, मयंक, काव्य, कशिश शर्मा, जय कुमार व अमन के नाम शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top