– सीनियर छात्रों के हंगामे के बाद गंभीर धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
झांसी, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जानलेवा हमले के आरोप में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दो नामजद छात्रों समेत छह अज्ञात के खिलाफ नवाबाद पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल सीनियर छात्र जूनियरों पर फायरिंग का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। पहले पुलिस जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने को राजी नहीं हुई लेकिन, सीनियर छात्र इन्हीं धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अड़ गए। मंगलवार देर-शाम तक छात्र इस बात को लेकर हंगामा करते रहे थे। आखिरकार पुलिस को बुधवार को उन्हीं धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने पर मजबूर होना पड़ा। पुलिस अफसरों के मुताबिक फिर से सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की जाएगी। मामला सही न होने पर विवेचना के दौरान धाराएं हटाई भी जा सकती हैं।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एमबीए छात्र साहिल सिंह ने कल पुलिस को बताया था कि बीयू के छात्र ऋषि साहू एवं उमेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर रैगिंग की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपी छात्रों ने उसके साथ मारपीट की। उसके बाद सीने से तमंचा सटाकर गोली चला दी। लेकिन, फायर मिस होने से उसकी जान बच गई। आरोपी छात्रों ने उसे एवं उसके भाई को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। इसकी शिकायत पीड़ित छात्रों ने पुलिस से की थी। पुलिस ने जांच की परंतु मामला दर्ज नहीं किया था। इस पर छात्रों ने देर रात धरना प्रदर्शन किया। तमाम आश्वासन के बाद छात्र रुके। आज (बुधवार) मजबूर हो कर पुलिस ने ऋषि व उमेश समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि छानबीन के दौरान फायरिंग की बात गलत निकली है। मामले की विस्तृत विवेचना कराई जा रही है। उसके बाद सब स्पष्ट हो सकेगा।
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया