नाहन, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़ धार में शांत महायज्ञ का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस विषय को लेकर एसडीएम संगडाह ने चूड़ेश्वर सेवा समिति इकाई नोहराधार के साथ बैठक का आयोजन किया। एसडीएम संगडाह सुनील कायथ ने बताया कि शिरगुल महाराज इस क्षेत्र केआराध्य देव है 10 अक्टूबर से चूड़ धार जाने के लिए श्रद्धालुओं का ताता लग जाएगा । इसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नोहरा धार से तीसरी नामक जगह तक बेस कैंप बनाए जाएंगे और जगह-जगह पर पुलिस के जवान तैनात किए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जो श्रद्धालु 10 अक्टूबर को चूड़ धार जा रहे हैं वह समय रहते चूड़ धार के लिए यात्रा शुरू करें क्योंकि सर्दियों का समय है और अंधेरा जल्दी हो जाता है। उन्होंने अपील की है कि इस दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और प्लास्टिक का उपयोग न करें अस्वस्थ और बच्चे बजुर्ग इस दौरान यात्रा करने से परहेज करें।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर