RAJASTHAN

डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाले सरकारी कर्मचारी को किया बर्खास्त

डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाले सरकारी कर्मचारी को किया बर्खास्त

जयपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरकारी सेवा में रहते डमी कैंडिडेट बन कर परीक्षा देने वाले एक सरकारी कर्मचारी को सेवा से बर्खास्त कर दिया हैं। आरोपित ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पैसा लेकर एक अभ्यर्थी के जगह पर परीक्षा दी थी।

एडीजी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 में डमी अभ्यर्थी बैठाने के सम्बन्ध में वर्ष 2020 में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। जिस में अभ्यर्थी नीरज कुमार जाट पुत्र प्रकाश चन्द निवासी नंगला देशवाल, पोस्ट जाटोली थून, थाना डीग, भरतपुर रोल नम्बर 219204254 जिसका परीक्षा केन्द्र मूर्ति देवी पी जी कॉलेज, अनाज मंडी के पास अलवर बाईपास रोड बानसूर में आया था। 6 नवम्बर 2020 को नीरज कुमार जाट के स्थान पर लोकेश कुमार मीना, पर्यवेक्षक (परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी) बसेडी, जिला धौलपुर डमी परीक्षार्थी के रूप बैठ कर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार किया गया। जिस के बाद उसे निलम्बित कर दिया गया था। लोकेश कुमार मीना, पर्यवेक्षक (परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी) के खिलाफ एसओजी ने एक गलत आचरण की रिपोर्ट विभाग को भिजवाई। लोकेश कुमार मीना को आपराधिक प्रकरण में आपराधिक मामले में शामिल पाए जाने एवं चालान पेश होने के उपरान्त आयुक्त, महिला अधिकारिता (महिला एवं बाल विकास विभाग), जयपुर ने लोकेश कुमार मीना को राजकीय सेवा से तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। एसओजी द्वारा डमी परीक्षा देने वाले एवं पेपर लीक गैंग के सहयोगी राजकीय कर्मी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की दिन प्रतिदिन स्तर पर मॉनिटरिंग जारी है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top