Jammu & Kashmir

देश विदेश से गुलजार हुआ  मां वैष्णो देवी का भवन।

देश विदेश से गुलजार हुआ  मां वैष्णो देवी का भवन।

जम्मू ,9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्र के अवसर पर मां वैष्णो देवी का धाम देशी और विदेशी फूलों से महक उठा है। दुनिया के चार देशों और आठ भारतीय शहरों से 70 ट्रकों के जरिए यहां तक पहुंचे तरह तरह के फूलों से मां का दरबार सजाया गया। इस बार भवन से करीब एक किलोमीटर तक की दूरी को फूलों से कवर किया गया है। मां के बाल स्वरूप पर आधारित इस पूरी सज्जा को देख हर कोई आकर्षित हो रहा है।

मां की प्राचीन गुफा फल और फूलों से सजी है। इनके अलावा बाणगंगा स्थित दर्शनी दयोड़ी और अर्धकुंवारी गर्भजून गुफा परिसर में सज्जा हुई है। यहां फलों में सेब, आम, अंगूर, अनार, अमरूद, अनानास, मंदारिन संतरा और नाशपाती को लिया गया जबकि विदेशों से आए फूलों में हाइड्रेंजिया मिश्रित, राजा प्रोटिया गुलाबी, केप बाल्टी, हाइपरिकम बेरी लाल, बंकासिया मिश्रित, सिम्बिडियम और ट्यूलिप के अलावा इटालियन रस्कस और सिल्वर डॉलर तक शामिल है। वहीं भारतीय फूल में गुलाब (मिश्रित रंग), कार्नेशन, लिमोनियम, ऑर्किड बैंगनी और हरा, डेजी ऑल मिक्स कलर (गुलदाउरी), जरबेरा, हाइड्रेंजिया, एशियाई लिली, सेलोसिया गहरा गुलाबी/पीला/लाल, स्नैपड्रैगन- (पीला और सफेद) और जिप्सोफिला शामिल है।

यह जानकारी देते हुए एमिल फॉर्मास्युटिकल्स के कार्यकारी निदेशक डॉ. संचित शर्मा ने बताया कि पिछले 25 वर्षों से मां वैष्णो धाम को नवरात्र में इसी तरह फूलों से सजाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष बाल स्वरूप को थीम रखा गया है। उन्होंने बताया कि थाईलैंड, न्यूजीलैंड, हॉलैंड के साथ साथ भारत के भी अलग अलग शहरों से फूलों को यहां मंगाया जाता है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top