समस्तीपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी ने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का आज दौरा किया । उन्होंने कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नामपुर , कनौजर एवं तीरा पंचायत तथा मुक्तापुर पंचायत में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की गई।
साथ ही वासुदेव पंचायत के वार्ड नंबर 12 में बनियापुर पासवान टोला में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की गई एवं नियमानुसार सभी प्रभावित परिवारों को सरकारी मदद देने का निर्देश उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर एवं अंचलाधिकारी कल्याणपुर को दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / त्रिलोकनाथ उपाध्याय