अररिया, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
सिंचाई विभाग में काम कर रहें मौसमी मजदूरों ने फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी से लंबित वेतन भुगतान को लेकर पहल करने की मांग की।
इस मौके पर मौसमी मजदूरों ने बताया कि पिछली कई महीनों से वेतन भुगतान नहीं किया गया है।पूर्व में भी विधायक के पहल पर ही वेतन का भुगतान किया गया था,जिसको लेकर फिर आशान्वित नजर से लंबित मानदेय भुगतान की गुहार विधायक से लगाई गई।मजदूरों ने बताया कि कभी कभी हम मजदूरों को काम से हटा दिया जाता है।जबकि सिंचाई विभाग द्वारा नहरों के रखरखाव को लेकर मौसमी मजदूरों की बहाली की गई है।
मौके पर विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर मजदूरों को त्योहार पर भुगतान करने का निर्देश दिया।विधायक श्री केसरी ने कहा इस से पूर्व भी यह समस्या उत्पन्न हुई थी। उन्होंने कहा इस को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ साथ मंत्री से भी मुलाकात कर वस्तुस्थिति को रखा गया था।उन्होंने कहा अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया है जल्द से जल्द सभी मौसमी मजदूरों को वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
मौके पर औराही पश्चिम के भाजपा नेता मनोज गुप्ता के अलावे संतोष यादव,संजय मंडल, हरिलाल बैठा, पप्पू मंडल, मनोज मंडल,हिरालाल ऋषि देव मोहम्मद जाकिर, मोहम्मद जाहिद, लक्ष्मण ऋषि देव, रंजन यादव, संजय सिंह, लाल शर्मा, अनिल कुमार सिंह, संचित मंडल, शाहिद आलम, उदयानंनद ऋषि देव, बबलू मंडल, मोहम्मद सरफराज, कमल मंडल, कुंदन यादव, भोलू मंडल, तारिणी ऋषि देव, पप्पू मंडल, प्रदीप मंडल, सुधीर पासवान, उपेंद्र सिंह समेत बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा, भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रेम केसरी, बलराम केसरी,सूरज चौधरी आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर