Jharkhand

रामगढ़ में खुले पूजा पंडालों के पट, उमड़े श्रद्धालु

बनाया गया पूजा पंडाल
लोगों को लुभा रहा जाइंट व्हील
मेला का उद्घाटन

रामगढ़, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को मां दुर्गा के पट खोल दिए गए हैं। इसके साथ पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। रामगढ़ शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में मंगलवार को श्रद्धालुओं की कतार दर्शन के लिए लगी रही।

माता वैष्णो देवी मंदिर में भी सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मेन रोड पूजा पंडाल, बिजोलिया पूजा पंडाल, रांची रोड पूजा पंडाल को बेहद आकर्षक तरीके से बनाया गया है। महामाया दरबार में भी किए गए सजावट को देखने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं। पहाड़ों पर बसी महामाया मां के दरबार की छटा काफी अनूठी लग रही है। चुटूपालू घाटी से ही माता का दरबार दिखाई देता है। नवरात्र में वहां की गई विद्युत साज लोगों को लुभा रही है। श्रद्धालु उसे देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं। इसके अलावा रामगढ़ का मुख्य मेला बरकाकाना घुटुवा में लगता है। वहां मेला घूमने के लिए लोग पहुंच रहे हैं। वहां के पूजा पंडालों में भी काफी रौनक हो गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top