Sports

भारतीय महिला टीम ने एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2024 में जीता ऐतिहासिक कांस्य पदक

भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा

नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला टीम ने बुधवार को कजाकिस्तान के अस्ताना में एशियाई टेबल टेनिस चैंपियनशिप में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीता।

एशियाई टेबल टेनिस संघ द्वारा 1972 में प्रतियोगिता आयोजित करने के बाद से यह भारत के लिए महिला टीम स्पर्धा में पहला पदक है।

सेमीफाइनल में भारत जापान से 1-3 से हार गया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में चीन ने हांगकांग को 3-0 से हराया। हारने वाले दोनों सेमीफाइनलिस्ट को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाता है।

अयहिका मुखर्जी को पहले एकल मुकाबले में मिवा हरिमोटो से 2-3 (8-11, 11-9, 8-11, 13-11, 7-11) से हार का सामना करना पड़ा। मनिका बत्रा ने सतसुकी ओडो पर 3-0 (11-6, 11-5, 11-8) की जीत के साथ स्कोर बराबर कर दिया।

हालांकि, मीमा इटो ने सुतिर्था मुखर्जी को 3-0 (11-9, 11-4, 15-13) से हराया और हरिमोटो ने बत्रा को 3-1 (11-3, 6-11, 11-2, 11-3) से हराकर जापान के लिए मुकाबला पक्का कर दिया।

भारत ने मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर पदक पक्का कर लिया था। बाद में, भारतीय पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में मेजबान कजाकिस्तान से भिड़ेगी।

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top