Uttrakhand

जी.आर.डी. हॉस्टल के छात्र-छात्राओं के लिए नये जिम का उद्धघाटन

Inauguration of new gym equipped with modern technology in G.R.D.

देहरादून 09अक्टूबर, (Udaipur Kiran) । राजधानी के प्रतिष्ठित कॉलेज गुरु राम दास इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, राजपुर रोड देहरादून में बुधवार को हॉस्टल के छात्र-छात्राओं के लिए आधुनिक तकनीकी से युक्त नये जिम का उद्धघाटन किया गया। संस्थान के चेयरमैन सरदार राजा सिंह, वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय एवं महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी द्वारा संयुक्त रूप से यह लोकार्पण किया गया।

छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है, जिसमें बेहतरीन स्वास्थ्य भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि संस्थान के छात्र-छात्राएं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान का नाम रौशन कर रहे हैं। युवाओं को विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने एवं उनकी प्रतिभा को विकसित करने में संस्थान पुरा प्रोहत्सान देगा एवं आज आधुनिक तकनीकी से युक्त नये जिम का उद्धघाटन भी उसी का एक भाग है।

इस अवसर पर वाईस चेयरमैन सरदार इंदरजीत सिंह, डॉली ओबेराय, प्रभजी ओबेरॉय, महानिदेशक डॉ. पंकज चौधरी, रजिस्ट्रार के.के. राणा, फॉर्मेसी निदेशक, प्रो. (डॉ.) अरविन्द नेगी, डॉ. प्रांशु, डीन अकादमिक, डॉ अंकुर सक्सैना, डॉ. सोहन सिंह रावत, परमजीत सिंह, डॉ. करुनाकर झा, डॉ. संतोष, गरिमा कौशिक, डॉ. पूनम नेगी, बाल कृष्ण यादव एवं संस्थान के समस्त फैकल्टी, नॉन टीचिंग अन्य कर्मचारी व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top