HEADLINES

परमाणु और अर्धचालक प्रौद्योगिकी में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञ फी लॉन्ग ने गांधीनगर में खिलाड़ियों से गरबा खेला

local public performe garba at gandhinagar culture form at gandhinagar
local public performe
local public performe
Phi Long, the worlds leading expert in nuclear and semiconductor technology, interacted with sportsmen in Gandhinagar
Phi Long, the worlds leading expert in nuclear and semiconductor technology, interacted with sportsmen in Gandhinagar
Phi Long, the worlds leading expert in nuclear and semiconductor technology, interacted with sportsmen in Gandhinagar

गांधीनगर/अहमदाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नवरात्र अपने पूरे रंग में है। पांचवें दिन में खिलाड़ियों ने शोर मचा दिया। रात को एक बजे तक मंडली गरबा भी जोरों पर है। गांधीनगर के सांस्कृतिक मंच के गरबा में खिलाड़ी देर रात तक गरबा खेल रहे हैं। धोलेरा में टाटा सेमीकंडक्टर प्लांट के प्रोजेक्ट हेड पांचवें दिन गरबा में पहुंचे। अमेरिकी नागरिक फी लांग परमाणु, प्लाज्मा और सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक हैं। वह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक इंटेल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। गुजरात के धोलेरा में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप निर्माण कंपनी बन जाएगी। फी लॉन्ग इस परियोजना का नेतृत्व करके गुजरात के विकास में अमूल्य योगदान दे रहे हैं। गांधीनगर सांस्कृतिक मंच के गरबा में फी लांग का खिलाड़ियों ने स्वागत किया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ खुशी-खुशी गरबा खेला। उन्होंने गरबा का पूरा माहौल अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया और गायक कलाकार और खिलाड़ियों के साथ सेल्फी भी ली।

(Udaipur Kiran) / हर्ष शाह

Most Popular

To Top