धमतरी, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।धमतरी के गंगरेल बांध किनारे स्थित मां अंगारमोती मंदिर में आने जाने वाले मार्ग में से शुल्क वसूल किए जाने से श्रद्धालुओं में काफी निराशा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि पर्व विशेष मे शुल्क वसूल नहीं किया जाना चाहिए। पूर्व के वर्षों में नवरात्रि के अवसर पर पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा था।
गंगरेल बांध व मां अंगार मोती दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से वन विभाग की समिति द्वारा पार्किंग शुल्क वसूल लिया जाता है। इसके लिए रेट भी तय हैं। बाइक के लिए 10 रुपये, कार के लिए 30 रुपये मेटाडोर, बस व अन्य भारी वाहनों के लिए 50 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है साल के 12 महीने यहां पर शुल्क वसूल किया जाता है। चैत्र व क्वांर नवरात्र में श्रद्धालुओं से शुल्क वसूल न किया जाए इसके लिए मां अंगारमोती ट्रस्ट के अध्यक्ष जीवराखन लाल मरई व अन्य सदस्यों ने जिला प्रशासन से मांग की थी कि नवरात्र में शुल्क न लिए जाए। पूर्व के वर्षों में ट्रस्ट द्वारा मांग किए जाने पर नवरात्र के अवसर पर श्रद्धालुओं से शुल्क नहीं लिया जा रहा था। इस बार भी नवरात्रि शुरू होने के पूर्व ट्रस्ट के सदस्यों ने कलेक्टर नम्रता गांधी से इस क्षेत्र में शुल्क न लिए जाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन ट्रस्ट की मांग को नजर अंदाज कर दिया गया यही कारण है कि यहां पर पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है।
पार्किंग शुल्क लिए जाने से दूर-दराज से पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी निराशा है। दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु इंद्रेश देवांगन, पंकज साहू, महेश साहू का कहना है कि नवरात्र के अवसर पर शुल्क वसूल नहीं की जानी चाहिए ताकि श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। मालूम होगी नवरात्र के प्रथम दिवस, पंचमी व अष्टमी के दिन दर्शन पूजन के लिए धमतरी जिले ही नहीं बल्कि अन्य स्थानों से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा