लखनऊ, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सहमति के बाद राज्य विश्वविद्यालयों में कार्यरत 38 कार्यालय अधीक्षक व कार्यालय अधीक्षक लेखा को प्रोन्नत कर सहायक कुलसचिव बनाया दिया गया है। इसके बाद प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के मुख्यालय में 17 अक्टूबर को चयन समिति की बैठक बुलायी गयी है।
सन् 2021 में राज्य सरकार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के वक्त विश्वविद्यालयों में कार्यरत कार्यालय अधीक्षकों के पद पर पहल की गयी और पहली बार इसे लेकर गजट हुआ। इसमें प्रोन्नति का प्रतिशत तैतींस प्रतिशत से बढ़ाकर पचास प्रतिशत तक कर दिया गया है। इसके बाद अब खाली सहायक कुलसचिव के पदों पर भेजे जाने के लिए राज्य विश्वविद्यालयों में कार्यरत सभी कार्यालय अधीक्षकों की वरिष्ठता सूची शासन ने तैयार की है। जिसमें अधिसूचना के अंतर्गत 38 कार्यालय अधीक्षक से सहायक कुलसचिव बनाया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र