Bihar

सांसद पप्पू यादव ने रुपौली में बाढ़ पीड़ितों के बीच आर्थिक और राशन बांटे

पप्पू यादव राहत बांटते हुए

पूर्णिया, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज रुपौली प्रखंड के विजय मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर गांव और भौवा प्रवल पंचायत के अंझरी गांव में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया।

सांसद ने बाढ़ प्रभावित परिवारों की आर्थिक मदद करते हुए उन्हें राहत सामग्री वितरित की। सा थ ही उन्होंने घोषणा की कि कल 1 हजार सूखा राशन सामग्री पॉकेट, 1 हजार साड़ी और 1 हजार लुंगी प्रभावित गांवों में भेजी जाएगी।

सांसद पप्पू यादव ने निरीक्षण के दौरान बताया कि अब तक सरकार की ओर से कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सांसद ने कहा -लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। हम हरसंभव सहायता प्रदान कर रहे हैं और इस कठिन समय में बाढ़ पीड़ितों के साथ मजबूती से खड़े हैं।

पप्पू यादव ने इस दौरान प्रशासन से भी अपील की कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत पहुंचाई जाए ताकि लोगों की पीड़ा कम हो सके। उन्होंने कहा कि वे आगे भी लोगों की मदद के लिए तैयार हैं और उनकी सभी समस्याओं का समाधान करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top