Jammu & Kashmir

बनी से आजाद उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह जीते, भाजपा उम्मीवार को 2048 वोटों से हराया

Azad candidate Dr. Rameshwar Singh won from Bani, defeated BJP candidate by 2048 votes

कठुआ 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला कठुआ की बनी सीट से आजाद उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह ने 18672 वोट लेकर शानदार जीत हासिल की है और भाजपा उम्मीदवार जीवन लाल को 2048 वोटों से हराया है।

आजाद उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह ने जीत का श्रेय बनी की जनता को दिया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए आजाद उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह ने कहा कि इस जीत का पूरा श्रेय बनी की जनता को जाता है जिन्होंने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें भारी मतों से विजय हासिल करवाई है। उन्होंने कहा कि बनी विधानसभा क्षेत्र का विकास करवाना उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। गौरतलब हो कि बनी विधानसभा क्षेत्र से कुल 08 उम्मीदवार मैदान में थे। जिसमें आजाद उम्मीदवार डॉ रामेश्वर सिंह ने 18672 वोट लिए जबकि भाजपा उम्मीदवार ने मात्र 16624 वोट लिए। इसी प्रकार तीसरे स्थान पर डीपीएपी उम्मीदवार गौरी शंकर ने 4001 वोट लिए हैं, कांग्रेस उम्मीदवार काजल राजपूत ने 1970 वोट लिए, आजाद उम्मीदवार जितेंद्र सिंह ने 628 वोट लिए, आजाद उम्मीदवार सरफराज सफदर ने 291 वोट लिए, आजाद उम्मीदवार प्रवीन कुमार ने 190 वोट लिए और जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी से रोमेश चंद्र वर्मा ने 189 वोट लिए हैं जबकि नोटा को 427 वोट मिले हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top