झज्जर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । विधानसभा चुनाव में झज्जर से कांग्रेस की उम्मीदवार गीता भुक्कल लगातार पांचवीं बार विधानसभा चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कप्तान सिंह बिरधाना को 13,555 वोटों से हराया। इस सीट पर जननायक जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
झज्जर से कांग्रेस की गीता भुक्कल ने भाजपा के कप्तान सिंह बिरधाना काे 13555 मताें से हराया। गीता भुक्कल को 66,345 और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भाजपा के कप्तान बिरधाना को 52,790 वोट मिले। जननायक जनता पार्टी के नसीब सोनू को 1836, बहुजन समाज पार्टी व इंडियन नेशनल लोकदल के संयुक्त उम्मीदवार धर्मवीर सिंह को 816, आम आदमी पार्टी के महेंद्र दहिया को 738, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के जयदीप को 193 और निर्दलीय उम्मीदवार सुनील कुमार को 153, नरेंद्र सिंह फौजी को 143, राजल को 82, सतबीर चुंबक एडवोकेट को 67 और निर्दलीय उम्मीदवार संजय को 29 वोट मिले। क्षेत्र के 449 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर सभी उम्मीदवारों के प्रति अपनी नापसंदगी जाहिर की।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज