Madhya Pradesh

छतरपुर : आंगनवाड़ियों में बचपन मनाओ कार्यक्रम का वार्षिक उत्सव बुधवार को

छतरपुर : आंगनवाड़ियों में बचपन मनाओ कार्यक्रम का वार्षिक उत्सव कल

छतरपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर पार्थ जैसवाल की पहल पर छतरपुर जिले में आंगनवाड़ियों को सुदृढ़ बनाने एवं बच्चों की प्री-एजुकेशन को बेहतर बनाने और नन्हें-मुन्ने बच्चों की प्रतिभाओं को निखार कर एक मंच प्रदान करने बचपन मनाओ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिले में पहली बार एक साथ बचपन मनाओ कार्यक्रम का वार्षिक उत्सव 9 अक्टूबर 2024 को सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

एडीपीओ ने बताया कि जिले की 500 आंगनवाड़ियों को नर्सरी स्कूल के रूप में विकसित किया गया है। जिसमें से 150 केंद्रों पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान एक मंच होगा जिसमें बच्चों की प्रतियोगिताएं, उपलब्धियों और सीख का साल भर का प्रदर्शन होगा। उनके शिशु विकास कार्ड, खिलौने, पेंटिंग, एप्लीकेशन इत्यादि के कॉर्नर बनाए जाएंगे। साथ ही चिन्हित नन्हें मुन्ने बच्चे परफॉर्म करेंगे और इस दौरान उनके अभिभावक भी सम्मलित रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top