RAJASTHAN

आदर्श विद्या मंदिर में प्रांत स्तरीय संस्कृति महोत्सव का समापन

jodhpur

जोधपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हनुमंत आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक लाल सागर में प्रांत स्तरीय संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस दौरान महोत्सव में जोधपुर प्रांत के विभिन्न जिलों से आए हुए 400 प्रतिभावान भैया-बहनों ने अनेक बौद्धिक व मौखिक प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी योग्यता व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। शिशु माल किशोर वतन वर्गों में संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच कथा कथन, कविता पाठ, संस्कृत लागू एकांकी मूर्ति कला, लोक नृत्य, वंदना व पत्र वाचन आदि विषयों के विशेष श्रेष्ठतम राष्ट्रीय भावनाओं से प्रभावी व मनमोहक स्पर्धा हुई। इस दौरान भाव लोक नृत्य का आयोजन किया गया। समापन समारोह में प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को समग्र डाल व्हीकल प्रतिभागी के रूप में पारितोषिक प्रदान कर उनका उसे आवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती जोधपुर प्राण निरीक्षक गंगा विष्णु, पूनम चंद पालीवाल, राजकुमार बंसल, कृष्णा राम आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य बाबूलाल गहलोत ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top