HimachalPradesh

स्कूल में दिखेगी केरल की संस्कृति

नाहन, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टोकियो में मंगलवार को तीन दिवसीय केरला उत्सव का शुभारंभ हो गया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों को केरला की संस्कृति से परिचित करवाया जाएगा।

तीन दिनों तक स्कूल में केरला की वेशभूषा, व्यंजन और रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। केरला की संस्कृति संबंधी ये सारी स्पर्धाएं स्कूल के विभिन्न सदनों के बीच करवाई जा रही हैं।

उत्सव के पहले दिन केरला रंगोली की प्रतियोगिता आयोजित की गई। बुधवार को केरल के व्यंजनों संबंधी प्रतियोगिता होगी। इस दौरान केरल की संस्कृति पर एक चित्र प्रदर्शनी और सिनेमा शो का भी आयोजन किया जाएगा।

स्कूल के प्रिंसिपल डा. संजीव अत्री ने बताया कि उत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल को गोद लेने वाले उद्योगपति नासिर रावत विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top