Uttrakhand

एकल गायन में रोहन और समूह गायन में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ अव्वल

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक सप्ताह के दूसरे मंगलवार को कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए।

-एसजीआरआरयू सांस्कृतिक सप्ताह का दूसरा दिन

देहरादून, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह के दूसरे दिन गीत संगीत की सुरलहरियां गूंजी। छात्र-छात्राओं ने एकल और समूह गायन से माहौल को सुरमई बना दिया। एकल गायन में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ के रोहन शर्मा और समूह गायन में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज के छात्र-छात्राएं अव्वल रहे।

मंगलवार को गुरु राम राय विश्वविद्यालय के ऑडिटोरिम में कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरू हुआ। डाॅ आशीष कुलश्रेष्ठ और डाॅ दीपक सोम ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद एसजीआरआर विश्वविद्यालय के 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। एकल गायन में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ के रोहन शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिल्पा थापा दूसरे और अभय कपूर तीसरे स्थान पर रहे। समूह गायन में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज के छात्र-छात्राएं अव्वल रहे। स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड साइंसेज़ दूसरे और स्कूल ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज़ तीसरे स्थान पर रहे। डाॅ. आशीष कुलश्रेष्ठ और डाॅ. दीपक सोम ने निर्णाणक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में डाॅ. बलबीर कौर, डॉ. मनीष मिश्रा, डाॅ.अनुजा रोहिला, डाॅ. विजेन्द्र सिंह, ईशा शर्मा, डाॅ. मंजुशा त्यागी सहित विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित अन्य उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top