Sports

25 संभावित उत्कृष्ट खिलाड़ियों व 12 स्टैंडबाय खिलाडियों का चयन

नेताजी सुभाष चंद बास स्पोर्ट्स स्टेडियम में सीनियर विमेंस नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प के समापन पर चयनित खािलाडी

मुरादाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव माेहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि मुरादाबाद में चल रहे सीनियर विमेंस नेशनल फुटबाल चैंपियनशिप हेतु प्रदेश की टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कैम्प का मंगलवार को समापन प्रदेश की टीम के चयन के साथ किया गया। प्रशिक्षण कैंप में प्रदेश भर से लगभग 120 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें चयनकर्ताओं द्वारा प्रशिक्षण कैम्प हेतु 25 संभावित उत्कृष्ट खिलाड़ियों व 12 स्टैंडबाय खिलाडियों का चयन किया।

नासिर कमाल ने आगे बताया कि यह कैंप 23 सितम्बर से नेताजी सुभाष चंद बास स्पोर्ट्स स्टेडियम मुरादाबाद मे चल रहा है। जिसमें प्रदेश खेल निदेशालय के सी लाइसेंस होल्डर कोच इरशाद अहमद व बी लाइसेंस होल्डर कोच छिब्बर ने अपनी योगिता से इन खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों और खेल कला कौशल मे निपुण करने का प्रयास कर नेशनल मे अच्छे प्रदर्शन कर चैंपियन बनने लायक़ बनाया है। उत्तर प्रदेश फुटबाल संघ के महासचिव मुहम्मद शाहिद के दिशा निर्देशों मे प्रशिक्षित टीम चौंपियन बन कर आएगी।

प्रशिक्षण कैम्प को जिला फुटबाल एसोसिएशन की महिला विंग की सचिव माधुरी देवी ने अपनी पूरी तन्मयता से खिलाड़ियों के संपर्क में रहकर उनकी हर सुविधा का ख्याल रखा। वहीं क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मुरादाबाद नरेश यादव के सररक्षण में खिलाड़ियों के रहने खाने की सुचारु व्यवस्था बनी रही।

टीम में यह हुए चयनित :

जिला फुटबाल एसोसिएशन मुरादाबाद के महासचिव मुहम्मद नासिर कमाल ने बताया कि चयनित टीम में सोनाक्षी सिंह, संध्या राय, निशिता, पायल, अंजली, तमन्ना, श्वेता रानी, अनाय राय, वर्षा रानी, तनीषा, पार्वती यादव, पिंकी कुमारी, मुस्कान खान, फरीदा अंसारी, सुष्मिता विश्वकर्मा, सरिता, चांदनी पटेल, नेनसी, पारुल, पुष्पा यादव, अमृता शर्मा, पूर्ति सिंह शामिल हैं।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top