Uttar Pradesh

उप्र में हल्की बारिश के साथ साफ हुआ आसमान, बढ़ा तापमान

उप्र में हल्की बारिश के साथ साफ हुआ आसमान, बढ़ा तापमान

कानपुर, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में मानसून वापसी के बाद निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से हल्की बारिश हो रही है लेकिन आसमान साफ हो गया है। इससे तापमान सामान्य से अधिक पहुंच गया। ऐसे में एक बार फिर लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि ऐसी स्थिति अभी दो दिन तक बने रहने की संभावना है।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एस एन सुनील पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी रेखा अक्षांश 29° उत्तरी देशांतर 84 डिग्री पूर्व नौतनवा, सुलतानपुर, पन्ना, नर्मदापुरम, खरगोन, नंदुरबार, नवसारी, अक्षांश 20° उत्तर और देशांतर 70 डिग्री पूर्व से होकर गुजर रही है। इससे उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में थोड़ा बहुत मानसून सक्रिय है लेकिन मानसूनी बारिश के आसार नहीं हैं। इन दिनों जो बारिश हो रही है, उसके पीछे उत्तर भारत में बने निम्न दबाव और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के साथ अरब सागर में बना एंटी साइक्लोन है। इस तरह की बारिश अभी उत्तर प्रदेश में आगामी दो दिनों तक होने के आसार हैं। आगे भी जो बारिश होगी, वह पश्चिमी विक्षोभों के चलते ही होगी। यह बारिश फसलों को लेकर मुफीद नहीं है चाहे खरीफ की खड़ी फसल हो या रवी फसल की बुआई हो। वहीं आसमान साफ होने और वातावरण में हल्की बारिश होने से आर्द्रता बरकरार है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।

उन्होंने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 34.4 और न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 89 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 53 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रहीं जिनकी औसत गति 1.9 किमी प्रति घंटा रही और बारिश 4.5 मिमी हुई। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों में हल्के बादल छाये रहेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top