Bihar

सोखोदेवरा जेपी आश्रम में लोकनायक की मनी 46 वीं पुण्यतिथि

जेपी को श्रद्धांजलि

समतामूलक समाज के निर्माता थे लोकनायक जेपी: अरविंद

नवादा, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कौआकोल प्रखण्ड के जेपी आश्रम सोखोदेवरा में मंगलवार को ग्राम निर्माण मण्डल के संस्थापक व संरक्षक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 46 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में ग्राम निर्माण मण्डल एवं कृषि विज्ञान केंद्र सोखोदेवरा,नवादा के कर्मियों ने लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित कर की गई। वहीं पुण्यतिथि को लेकर आश्रम परिसर एवं जेपी निवास की सामूहिक साफ सफाई भी किया गया।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण समतामूलक समाज के निर्माता थे। उनके पदचिन्हों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ० जयवंत कुमार सिंह ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण समर्पित जननायक और मानवतावादी चिंतक के साथ ही अत्यंत शालीन और मर्यादित जीवन जीने वाले व्यक्ति थे। मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के रविकांत चौबे,रौशन कुमार,पिंटु पासवान,ग्राम निर्माण मण्डल के डॉ भारत भूषण शर्मा,दिनेश मण्डल,सुचिता तिर्की,धीरेंद्र कुमार मन्नू दर्जनों लोग मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top