Uttar Pradesh

ईंट भट्ठा पर मिला मजदूर का शव

फोटो

औरैया, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मोहारी गांव स्थित एक ईंट-भट्ठे पर ईंट निकासी का काम करने वाले मजदूर जगन्नाथपुर निवासी राजकुमार (55) का शव ईंट के ढेर के बीच में फंसा मिला। मृतक देर शाम वापस न लौटने पर उसके पुत्र आशीष और शीटू उसे खोजने निकले। मंगलवार की सुबह भट्टे पर उन्होंने पिता का शव पड़ा देखा ताे पुलिस काे सूचित किया।

माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों में शव काे ले जाने को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया। मृतक के परिजन व भट्ठा के अन्य मजदूर कोतवाली पहुंच गए। यहां उनमें पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आक्रोश व्याप्त है और कोतवाली में जमकर हंगामा किया। मृतक के दो पुत्र व पांच पुत्रियां है।

कोतवाल राजकुमार सिंह ने कोतवाली पहुंचकर परिजनों को कानूनी कार्यवाही करने के आश्वासन पर परिजन शांत हुए। घटना को लेकर फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांचकर नमूने लिए।

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top