Bihar

वन्य प्राणी सप्ताह का समारोहपूर्वक हुआ समापन

अररिया फोटो:वन्य प्राणी सप्ताह समापन समारोह पर अतिथि

अररिया 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।

स्थानीय पल्स टू बालिका उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को जलवायु परिवर्तन,वन एवं पर्यावरण विभाग की ओर से आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह का समापन समारोहपूर्वक किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार राज्य वन्य प्राणी पर्षद के पूर्व सदस्य एवं पर्यावरणविद सुदन सहाय उपस्थित थे। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ युगेश झा एवम अन्य अध्यापक सहित वन प्रक्षेत्र के सभी वनरक्षी एवम वनकर्मी उपस्थित रहे।

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि सूदन सहाय के द्वारा फीता काटकर किया गया। अतिथियों के स्वागत उपरांत स्कूल की छात्राओं ने मौजूद लोगों का स्वागत गीत गाकर किया। वन्य प्राणी सप्ताह एवम गांगेय डॉल्फिन दिवस पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल छात्र एवम छात्राओं को पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी , मेडल एवम प्रशस्ति पत्र दिया गया।

मौके पर सहाय के द्वारा बच्चों को वन्य प्राणी सप्ताह के आयोजन करने का उद्देश्य बताया गया।साथ ही विद्यालय प्रधानाध्यापक के द्वारा भी बच्चों को वन एवम वन्य प्राणी के बारे में बतलाया गया। मंच का संचालन शिक्षक प्रकाश झा के द्वारा किया गया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top