West Bengal

बीएसएफ ने पकड़े गए दो बांग्लादेशी को बीजीबी को सौंपा

बीएसएफ ने पकड़े गए दो बांग्लादेशी को बीजीबी को सौंपा

कूचबिहार, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) चेंगराबांधा के सीमा जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ कर सद्भावना संकेत के रूप में कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के माध्यम से बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को सौंप दिया है। अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम मोस्लोद्दीन (28) और मोहम्मद इमरान (30) है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, दोनों को उस समय पकड़ा जब दोनों वीआईपी मोड चेंगराबांधा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे थे। दोनों नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर अपने परिवार से मिलने बांग्लादेश जाना चाहते थे। हालांकि पूछताछ के बाद दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को सद्भावना संकेत के रूप में और कानूनी कार्रवाई के लिए कंपनी कमांडर स्तर की फ्लैग मीटिंग के माध्यम से बीजीबी को सौंप दिया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top