West Bengal

कलकत्ता विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के 75वें वर्ष में प्रवेश पर पदयात्रा का आयोजन

कलकत्ता यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से पदयात्रा की गई

कलकत्ता, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कलकत्ता विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग अपने 75वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस मौके पर सोमवार को कलकत्ता यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की ओर से पदयात्रा आयोजित की गई।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के पूर्व और वर्तमान छात्रों ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के कॉलेज स्ट्रीट परिसर से सुबोध मल्लिक स्क्वायर तक रैली निकाली। रैली में अनगिनत छात्र शामिल हुए। इसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रोफेसर और शोधकर्ता भी शामिल हुए। इस खास दिन के लिए काफी समय से सभी को इंतजार था जो सोमवार को खत्म हुआ। सुबह से ही प्रोफेसर और छात्र एक-एक कर विश्वविद्यालय परिसर में एकत्रित हुए। पूर्व छात्रों ने अपने पसंदीदा प्रोफेसरों को नमन किया और सेल्फी भी ली। विभाग के प्रमुख प्रोफेसर डॉ. पीयूषकांति पाणिग्रही सुबह विश्वविद्यालय पहुंचे। क्रमशः सौमेंद्रनाथ (अंजन) बेरा, स्नेहाशीष सूर, रथींद्र मोहन बनर्जी और अन्य भी विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे।

कलकत्ता विश्वविद्यालय के द्वारभंगा भवन की दूसरी मंजिल पर स्थित सीनेट हॉल में एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर डॉ. शांता दत्ता (डीई) ने वहां पत्रकारिता विभाग के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। पत्रकारिता एवं जन सूचना विभाग के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top