CRIME

कोबरा गैंग का एक और विदेशी पैडलर 50 लाख की कोकीन के साथ गिरफ्तार

Foreign peddler of Cobra Gang arrested with cocaine worth Rs 50 lakh

देहरादून, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली से देहरादून पहुंचे कोबरा गैंग के शातिर विदेशी पैडलर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही 50 लाख रुपये की 68 ग्राम कोकीन बरामद की है। मामले में पुलिस पूर्व में कोबरा गैंग के तीन विदेशी पैडलरों (दो महिलाओं) सहित सात आरोपितों को जेल भेज चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गत दिनों राजपुर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि कोबरा गैंग का मुख्य पैडलर दिल्ली से कोकिन की डिलीवरी के लिए देहरादून आया हुआ है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को कुठाल गेट बैरियर ओल्ड मसूरी रोड के पास एक विदेशी नागरिक आता हुआ दिखा। पुलिस ने जब उसे रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 68 ग्राम कोकीन बरामद हुई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह कोबरा गैंग का सक्रिय सदस्य है तथा मूल रूप से तंजानिया देश का नागरिक है। वह तंजानिया के ही रहने वाले अपने साथी मैकडोनल्ट के साथ मिलकर भारत के अलग-अलग राज्यों में कोकीन सप्लाई करता है। मुख्य सप्लायर फैयान्सी है, जो तंजानिया देश का ही रहने वाला है। बीच-बीच में भारत आता-जाता रहता है। उसी के द्वारा उसके साथी मैकडोनल्ट को सप्लाई करने के लिए कोकीन उपलब्ध कराई जाती है तथा मैकडोनल्ट द्वारा उक्त कोकीन को अलग-अलग व्यक्तियों को सप्लाई करवाई जाती है। उसने बताया कि उसके द्वारा देहरादून में आयोजित बड़ी-बड़ी पार्टियों, कॉलेज, स्कूल व अन्य स्थानों पर डिमांड के हिसाब से कोकीन की सप्लाई की जाती है। इसके लिए उसे कमीशन मिलता है। बहरहाल, पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top