Uttar Pradesh

पूविवि में 51 विषयों की होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

पूविवि में 51 विषयों की होगी पीएचडी प्रवेश परीक्षा

जौनपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 51 विषयों में आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया दशहरा के बाद शुरू होगी। इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

इस संबंध में सोमवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलसचिव् महेंद्र कुमार ने बताया कि शैक्षणिक विभाग आरडीसी (रिसर्च डिग्री कमेटी) ने रजिस्टर के आधार पर गाइड व रिक्त सीटों का आकलन प्रारंभ कर दिया है। इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किस विषय में कितनी सीटें उपलब्ध हैं और प्रत्येक गाइड के साथ कितने शोधार्थियों को निर्देशित किया जा सकता है। पीएचडी आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए समर्थ पोर्टल पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा का फार्म डिजाइन हो रहा है

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top