जयपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की टीम ने जयपुर के मानसरोवर इलाके में महिमा सर्किल स्थित एक चाय की थड़ी पर बैठकर लूट की योजना बना रहे दो बदमाशों को पकड़ कर एक अवैध देशी पिस्टल व 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों बदमाशों को मामले में अग्रिम अनुसंधान के लिए मानसरोवर पुलिस को सौंप दिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि मानसरोवर में महिमा सर्किल स्थित एक चाय की थड़ी पर दो आपराधिक किस्म के व्यक्ति बैठे हुए हैं, जिनके पास अवैध हथियार मौजूद है। यह लोग किसी संगठित गिरोह के सदस्य हैं, जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।
एमएन ने बताया कि इस सूचना को विकसित कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से चाय की छड़ी पर बैठे दोनों व्यक्तियों को टीम ने घेर कर सीताराम गुर्जर उर्फ सीकू (23) निवासी सुरपालिया नागौर रामकुमार सुधार उर्फ रामकिशन (18) निवासी जामसर बीकानेर को दबोचा। दोनों बदमाशों की तलाशी ली गई तो सीताराम के पास लोडेड पिस्टल जिसकी मैगजीन में तीन कारतूस एवं रामकुमार सुधार के पास सात जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
प्रारंभिक पूछताछ में दोनों बदमाशों ने उक्त हथियार लूटपाट के इरादे से नागौर के पांचौड़ी निवासी हरीश चौधरी से लाना बताया, जो कि अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है।
इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह व महावीर सिंह की विशेष भूमिका, हेड कांस्टेबल रविंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह एवं कांस्टेबल जितेंद्र कुमार का तकनीकी सहयोग तथा हेड कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल नरेश व चालक सुरेश का सराहनीय सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran)