HEADLINES

बिहार के कटिहार जिले में चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत

रोते बिलखते परिजन

कटिहार, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार जिले के समेली प्रखंड के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला मौलाना नगर पंचायत में एक दुखद घटना घटी है। जहां रविवार को चार स्कूली बच्चों की मौत नदी में डूबने से हो गई। ये बच्चे समेली हॉल्ट के पास सरैया धार में नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण उनकी मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र 15 से 20 साल के बीच थी।

मृतक बच्चों में दीपक कुमार (18 वर्ष) पिता चंदन कुमार पंडित, हिमांशु कुमार (18 वर्ष) पिता श्रवण ठाकुर, अभिजीत कुमार (18 वर्ष) पिता चंदन कुमार मंडल, तथा सौरभ कुमार 15 वर्ष) पिता मिट्ठू मंडल शामिल हैं। सभी बच्चे चकला मौलाना नगर पंचायत के निवासी थे।

चकला मौलाना नगर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार मंडल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि लगभग आठ स्कूली बच्चे नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में चले जाने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बरामद कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। यह घटना क्षेत्र में सदमे और शोक का कारण बन गई है।

समेली अंचलाधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और मृतक बच्चों के परिवारों को संवेदना व्यक्त की है। क्षेत्र के लोगों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतक बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top